‘पवन सिंह कभी नेता नहीं बन पाएंगे…’- जानिए, खेसारी लाल ने ऐसा क्यों कहा

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की चुनावी हार पर खेसारी लाल यादव ने अपने बयान से सबको चौंका दिया. खेसारी लाल ने कहा कि पवन सिंह में नेता बनने के गुण नहीं हैं, वह सिर्फ एक बेटा बनकर रहेंगे. खेसारी लाल का यह बयान पवन सिंह के समर्थकों के लिए हैरान करने वाला है, क्योंकि इसमें पवन सिंह की चुनावी समझ पर सवाल उठाए गए हैं. खेसारी लाल शुक्रवार 7 जून को अपनी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के प्रमोशन के लिए हाजीपुर स्थित नेशनल सिनेमा हॉल पहुंचे थे. इस दौरान फिल्म के निर्माता रोशन सिंह और अभिनेत्री डायना खान भी मौजूद रहे।

पवन सिंह जीवन में नेता नहीं बनेंगेः खेसारी लाल यादव ने कहा कि पवन सिंह ने बेहतर लड़ा. लोगों का आशीर्वाद भी उनको मिला. वह एक नेता के तौर पर नहीं एक बेटा के तौर पर वहां गए थे. मुझे लगता है पवन सिंह जीवन में नेता नहीं बन पाएंगे. वह एक बेटा ही रहेंगे. नेताओं का गुण अलग होता है. उस आदमी के अंदर नेता का नहीं बेटा का गुण है. वह बेटा बनकर दुनिया समाज का सेवा करने वाले हैं. वह संगीत का आदमी है एक्टिंग के आदमी है और चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव की विधि अलग होती है. अगली बार वह बंपर वोट से जीतेंगे. जितना वोट से हारे उस डबल वोट से जीतेंगे।

बेटी ने कहा सर्वश्रेष्ठ फिल्मः फिल्म रंग दे बसंती को लेकर खेसारी लाल ने कहा कि मैं इस सिनेमा को अपनी बेटी के साथ देखा हूं. मैं अपनी बेटी के साथ जब देख रहा था तो मेरी बेटी ने कहा कि पापा आपके जीवन का आपने अब तक जो भी किया है उसमें यह सबसे श्रेष्ठ फिल्म है. आज के जनरेशन कि वह बच्ची है, बावजूद उसके मुंह से सुनकर अच्छा लगा. अपने बच्चों की नजर में मुझे यह कंप्लीमेंट मिल रहा है. मैं यही कहना चाहता हूं कि आप एक बार अपनी भाषा के लिए फिल्म देखिये. फिल्म थिएटर में और मल्टीप्लेक्स में भी लगी है. एक बार अपनी भाषा को बचाने के लिए सिनेमा हॉल में आइए।

मनोज तिवारी और रवि किशन से नाराजगीः एक सवाल के जवाब में खेसारी लाल यादव ने कहा कि हमें सब्सिडी नहीं चाहिए, हमें थिएटर चाहिए. उन्होंने रवि किशन और मनोज तिवारी का नाम लिए बिना कहा कि उन लोगों की जिम्मेदारी है. कहीं ना कहीं उन लोगों ने भोजपुरी के लिए आवाज नहीं उठाया, इस बात का दुख हमें भी है. भोजपुरी समाज ने उन्हें बड़ा नाम दिया है. वह क्षेत्र का विकास करने में लगे है, जबकि भोजपुरी भाषा ने सबको बनाया है. मैं यही चाहता हूं कि 1000 थिएटर यूपी में कर दीजिए और 1000 थिएटर बिहार में कर दीजिए 2000 थिएटर हो जाएगा. हम जीवन में इतने खुश हो जाएंगे कि 200 करोड़ कमा कर 400 करोड़ की फिल्म बनाने की क्षमता रखेंगे।

नीतीश कुमार से खेसारी की अपीलः केंद्र सरकार बनाने में नीतीश कुमार की बढ़ी भूमिका के सवाल पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि आप कहीं भी रहिए बस बिहार को रोजगार दे दीजिए. हमारे बच्चों को शिक्षित बना दीजिए. हमारे लिए अस्पताल दे दीजिए. आज आप जो मांगेंगे आपको मिलेगा. आप आवाम से वोट तो ले लिए लेकिन हमारी आवाज कब सुनिएगा. उन्होंने नीतीश कुमार के लिए चाचा शब्द का इस्तेमाल करते हुए रिक्वेस्ट किया आपको जहां पहुंचना था पहुंचा दिया, अब आप हमारे बच्चों को भविष्य की तरफ पहुंचाइये. हमने कुर्सी दे दी आप रोजगार दे दीजिए. आज हम आपको जीतने के बाद गुजरात और कोलकाता काम करने जाते हैं।

राजनीति में नहीं आएंगे खेसारीः राजनीति में आने के सवाल पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि हम अगर राजनीति में आ जाएंगे तो भोजपुरी कैसे बचेगा. हमें लोगों ने एंटरटेनिंग के लिए चुना है. हमको कभी मत कहिए कि इस लाइन को छोड़कर कहीं और जाएं. नेता रोजगार दे ही नहीं पा रहे हैं तो भोजपुरी भाषा को क्या बड़ा करेंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *