संजय गांधी जैविक उद्यान को मिलेगा आधुनिक और पर्यटक-अनुकूल रूप
पटना, 27 सितंबर:बिहार सरकार ने राजधानी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) को और आकर्षक, आधुनिक और इंटरनेशनल लेवल का बनाने की दिशा में बड़ी पहल की है। इसके लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने आम नागरिकों, विशेषज्ञों और पर्यटकों से सुझाव आमंत्रित किए हैं।
राज्य सरकार का मानना है कि हर साल यहां पहुंचने वाले 20 लाख से अधिक पर्यटकों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए चिड़ियाघर को और बेहतर और पर्यटक-अनुकूल बनाना बेहद जरूरी है।
दुर्लभ प्रजातियों का घर
संजय गांधी जैविक उद्यान न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे पूर्वी भारत का एक प्रमुख वन्यजीव उद्यान है। यहां बाघ, हाथी, गैंडा (राइनो), चीतल समेत कई दुर्लभ प्रजातियों का संरक्षण किया जा रहा है। यही वजह है कि यह जगह वन्यजीव प्रेमियों और बच्चों के बीच खासा लोकप्रिय है।
क्या-क्या होगा बदलाव
विभाग की योजना है कि जू को आधुनिक रूप देने के लिए कई नई सुविधाएं विकसित की जाएंगी—
- पर्यावरण-अनुकूल इन्फ्रास्ट्रक्चर
- डिजिटल जानकारी और गाइडेंस सिस्टम
- बच्चों और शोधार्थियों के लिए शैक्षिक कार्यक्रम
- हरियाली और स्वच्छता पर जोर
- पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष जागरूकता अभियान
10 अक्टूबर तक भेज सकते हैं सुझाव
जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने सुझाव भेजने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2025 तय की है। इच्छुक लोग अपने सुझाव विभाग को ईमेल efd.bih.feed@gmail.com पर या मोबाइल नंबर 8114593954 पर भेज सकते हैं।


