पटना, 17 सितंबर 2025: कदमकुआं थाना पुलिस ने निरज पांडेय की हत्या की साजिश में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ा सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार, 16 सितंबर की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सात अपराधी चोरी के मोबाइल लेकर बंगाल जा रहे हैं और इसी के साथ निरज पांडेय की हत्या के लिए भी कुछ अपराधी शहर में सक्रिय हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर छापामारी की। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया। शेष अपराधी हथियार के साथ दक्षिण की ओर भाग निकले। पुलिस ने उनका पीछा करते हुए वैशाली गोलम्बर के पास एक ग्रे रंग की दिल्ली नंबर होंडा सिटी कार को रोका।
कार से दो और अपराधी बैजु कुमार और करण कुमार को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य आरोपी पंकज कुमार और गुड्डु कुमार कार से उतर कर भाग गए। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि उन्हें निरज पांडेय की हत्या करने के लिए उसके सौतेले भाई मनीष और विकास ने आठ लाख रुपए की सुपारी दी थी।
बरामदगी:
- 02 देशी पिस्टल
- 02 कट्टा पिस्तौल
- 18 कारतूस (7.65 बोर) एवं 02 कारतूस (3.15 बोर)
- 03 मैगजीन
- 01 मोबाइल
- 05 काली टोपी
- 01 होन्डा सिटी कार
- 01 मोटरसाइकिल
गिरफ्तार अपराधी:
- बैजु कुमार, पिता- इंद्र चौधरी, जेठुली, थाना-नदी, जिला-पटना
- करण कुमार, पिता- गोपाली राय, सुकुलपुर, थाना-फतुहां, जिला-पटना
- मनीष कुमार, पिता- विजयनारायण पांडेय, पीरमुहानी, गांधी मैदान, पटना
- विकास कुमार उर्फ पुट्टी, पिता- विजयनारायण पांडेय, पीरमुहानी, गांधी मैदान, पटना
- सौरभ कुमार, पिता- सुनिल कुमार सिंह, जेठुली, थाना-नदी, पटना
पुलिस टीम:
- पु0अ0नि0 सह-थानाध्यक्ष अजय कुमार, कदमकुओं
- पु0अ0नि0 हेमंत कुमार झा
- पु0अ0नि0 पुष्पेन्द्र ओझा
- पु0अ0नि0 प्रदीप कुमार
- स0अ0नि0 जयप्रकाश सिंह
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और सुपारी के संबंध में अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। आगे की जांच जारी है और पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा।
जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन ने कहा कि अपराधियों की यह गिरफ्तारी जिले में कानून व्यवस्था की दृष्टि से बड़ी सफलता है। साथ ही, जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।


