पटना, 7 अक्टूबर 2025: आज सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल (SSB), पटना में श्री निशित कुमार उज्ज्वल, IPS, महानिरीक्षक (IG) की अध्यक्षता में विभिन्न कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों की समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न एजेंसियों के बीच वास्तविक समय में खुफिया जानकारी साझा करना और आगामी बिहार विधानसभा चुनावों की सुरक्षा और निष्पक्ष संचालन के लिए आपसी समन्वय को मजबूत बनाना था।
बैठक में शामिल हुए एजेंसियों में बिहार पुलिस, STF, सीमा शुल्क विभाग, NCB, DRI, प्रवर्तन निदेशालय, FIU, आयकर विभाग, रेलवे, मद्य निषेध विभाग, आबकारी विभाग और SSB के वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल थे।
बैठक के दौरान सभी एजेंसियों ने संयुक्त अभियानों की प्रभावशीलता बढ़ाने, अपराध नियंत्रण और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपसी सहयोग को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया। अधिकारियों ने यह भी निर्णय लिया कि चुनाव के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी संसाधनों का समन्वित उपयोग किया जाएगा।
बैठक का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि सभी एजेंसियाँ अपराध नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए निरंतर प्रयास जारी रखेंगी।


