दरभंगा AIIMS के निर्माण का रास्ता साफ! नीतीश सरकार ने सभी शर्तों को माना

बिहार में दरभंगा AIIMS निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। बिहार सरकार ने केंद्र की सभी शर्तों को स्वीकार करते हुए दरभंगा के शोभन में एम्स के निर्माण से जुड़ा प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव सुधांश पंत को इससे जुड़ा प्रस्ताव सौंपा है।

दरअसल, राज्य सरकार द्वारा दरभंगा AIIMS निर्माण के लिए केंद्र की शर्तों के मुताबिक जमीन उपलब्ध नहीं कराई जा रही थी, जिसके कारण दरभंगा एम्स का निर्माण अधर मे लटक गया था। बिहार सरकार द्वारा जो जमीन पहले उपलब्ध कराई गई थी वह एम्स के निर्माण के लिए सही नहीं थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने उक्त जमीन पर एम्स निर्माण करने से इनकार कर दिया। इसको लेकर खूब सियासत भी हुई केंद्र और राज्य सरकार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे।

अब जानकारी आ रही है कि दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए बिहार सरकार ने केंद्र सरकार की सभी आवश्यक शर्तों को स्वीकार कर लिया है। एम्स निर्माण की जमीन का समतलीकरण कर बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। इसमें दरभंगा एम्स को फोरलेन से जोड़ने का काम भी शामिल है।

बिहार सरकार ने सभी शर्तों को मानते हुए केंद्र को नया प्रस्ताव भेजा है जिसमें यह भी अपील की गई है कि दरभंगा में नए डिजाइन पर एम्स का निर्माण कराए, जो स्थानीय जरूरतों को पूरा कर सके। बता दें कि सरकार ने दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए फिलहाल शोभन में बाईपास के पास 189 एकड़ जमीन को चिह्नित किया है। बिहार सरकार ने बिहार स्वास्थ्य एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड को जमीन की भराई और चारदीवारी निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

Continue reading
गया में बड़ी कार्रवाई: 2009 से फरार कुख्यात नक्सली उत्तम राम गिरफ्तार

Share बिहार के गया जिले में पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त छापेमारी में 15 साल से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली उत्तम राम उर्फ राजेश दास…

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *