बिहार में पंचायत सरकार भवन और कन्या विवाह मंडप को मिली नई सौगात, CM नीतीश ने किया उद्घाटन-शिलान्यास

भागलपुर | 01 अक्टूबर 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पंचायती राज विभाग की बड़ी योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 1870 करोड़ की लागत से बने 829 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन और 1823 करोड़ की लागत से 663 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास किया। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत 500 करोड़ की लागत से 1000 विवाह मंडपों का शिलान्यास भी किया गया।

इसका सीधा प्रसारण भागलपुर के समीक्षा भवन में किया गया, जहां जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

भागलपुर जिले को मिली सौगात

  • जिले में 27 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन किया गया।
  • 08 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास हुआ।
  • 21 कन्या विवाह मंडपों का शिलान्यास भी हुआ।

जिलाधिकारी ने बताया कि पंचायतों में कन्या विवाह मंडप के निर्माण से ग्रामीण इलाकों में शादी-विवाह और पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन में काफी सहूलियत होगी।

किन-किन क्षेत्रों को मिला लाभ

  • पंचायत सरकार भवन उद्घाटन: पीरपैंती (6), सन्हौला (5), जगदीशपुर (3), शाहकुंड (3), सुल्तानगंज (2), गोराडीह (2), नारायणपुर (2), इस्माइलपुर (1), बिहपुर (1), कहलगांव (1), नाथनगर (1)।
  • शिलान्यास: सुल्तानगंज (3), पीरपैंती (1), शाहकुंड (1), बिहपुर (1), खरिक (1), सबौर (1)।
  • विवाह मंडप शिलान्यास: गोराडीह (8), जगदीशपुर (5), पीरपैंती (2), और सुल्तानगंज, खरिक, नाथनगर, इस्माइलपुर, बिहपुर, कहलगांव (1-1)।

जनप्रतिनिधियों का संबोधन

इस मौके पर भागलपुर के सांसद अजय मंडल और गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज (गोपाल मंडल) ने भी लोगों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, उपाध्यक्ष डॉ. प्रणय कुमार, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अपर समाहर्ता दिनेश राम समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading