हाथरस में भगदड़ के बाद दर्दनाक मंजर, अस्पतालों के बाहर बिखरी पड़ी लाशें, हर तरफ मची चीख-पुकार

यूपी के हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फ़ुलरई गांव में भगवान भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गई। हादसे में 110 से ज्यादा लोगों के मरने की पुष्टि की गई है। भगदड़ के बाद हाथरस और एटा के अस्पतालों में लाशें बिखरी हुई देखी जा रही हैं। अस्पतालों के बाहर चीख पुकार मची है। सूत्रों के मुताबिक सत्संग में करीब 40 हज़ार लोग थे।

ऑटो से शव पहुंचाए गए अस्पताल

हाथरस में भगदड़ के बाद जो वीडियो सामने आए हैं वो इतने भयानक हैं जिसे हम दिखा नहीं सकते। इसलिए वीडियो को ब्लर किया गया है। वीडियो में चारों तरफ चीख-पुकार मची हुई दिख रही है। सत्संग और अस्पतालों में शवों के ढेर देखे जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शवों को ऑटो और अन्य वाहनों से अस्पताल तक पहुंचाया गया।

अस्पतालों के बाहर बिलाप करते दिख रहे लोग

भगदड़ के बाद अस्पतालों के बाहर घायल और मृतकों के परिजन बिलाप कर रहे हैं। एक बुजुर्ग महिला ने रोते हुए कहा कि वह लुट गईं। उनका पूरा परिवार खत्म हो गया। सत्संग में आए हुए लोगों के परिजन अपनों को ढूंढने के लिए अस्पतालों का चक्कर लगा रहे हैं। अपनों के शवों को देखकर परिजनों की पीड़ा देखकर आपको भी रोना आ जाएगा। एटा पोस्टमार्टम हाउस के बाहर रोते बिलखते परिजन कुछ कह सकने की स्थिति में भी नहीं है। उनके दुख और दर्द की सीमा का कोई पारावार नहीं है।

मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे

बता दें कि हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गयी, जिसमें कम से कम 110 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हैं। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

सीएम ने 24 घंटे में मांगी जांच रिपोर्ट

आगरा के अपर पुलिस महानिदेशक और अलीगढ़ के आयुक्त के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने अगले 24 घंटों में जांच रिपोर्ट मांगी है। युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य हो रहा है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

Continue reading
सभी 8053 पंचायतों को बड़ा तोहफा: बिहार में बनेगा नया पंचायत भवन, मिनी सेक्रेटेरियट की तर्ज पर सुविधाएं

Continue reading