सारण में दर्दनाक सड़क हादसा: मंदिर जा रहे कांवरिये को बाइक ने रौंदा, इलाज के दौरान मौत

सारण | 28 जुलाई 2025:बिहार के सारण जिले से एक हृदयविदारक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। गंगा जल लेकर पैदल मंदिर जा रहे एक कांवरिये को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई

पहलेजा घाट से जल लेकर शिल्हौड़ी मंदिर जा रहे थे लगन देव राय

घटना अमनौर थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अगुआन गांव निवासी लगन देव राय (50) गंगा नदी से जल भरकर मढ़ौरा थाना क्षेत्र के शिल्हौड़ी मंदिर की ओर पैदल यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। लेकिन, वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद मचा कोहराम, पुलिस ने शुरू की जांच

मृतक के परिजनों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, गांव में मातम छा गया। अमनौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


श्रद्धा और सावधानी दोनों जरूरी

सावन के महीने में कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होती है, ऐसे में प्रशासन और आम वाहन चालकों की ज़िम्मेदारी बनती है कि वे यात्रा मार्ग पर विशेष सतर्कता बरतें।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वैशाली में दिनदहाड़े हुई 15.60 लाख की लूट का खुलासा: FLIPKART कैशियर ही निकला मास्टरमाइंड, 3 गिरफ्तार; अवैध हथियार और 5 लाख रुपये बरामद

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *