पूर्णिया | 5 नवंबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, राजनीतिक जुबानी जंग भी तेज़ होती जा रही है।मंगलवार को एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला।पूर्णिया और किशनगंज में आयोजित चुनावी सभाओं में ओवैसी ने कहा,
“तेजस्वी अभी सियासत नहीं जानता। उसके दूध के दांत भी नहीं निकले हैं। याद रखो, यह उमर में भी कच्चा है और जुबान में भी।”
पूर्णिया और किशनगंज में रैली के दौरान बोले ओवैसी
ओवैसी ने यह बयान पूर्णिया के कसबा विधानसभा क्षेत्र के गढ़बनैली हाई स्कूल मैदान और किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड के बरचौंदी हाट में आयोजित जनसभाओं में दिया।
उन्होंने तेजस्वी यादव और उनके गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जनता को गुमराह कर रहे हैं।
‘असली चरमपंथी कौन, जनता तय करेगी’
ओवैसी ने कहा कि लालू का बेटा उन्हें चरमपंथी कहता है,
“जब 11 को वोट डालने जाएंगे, तब जनता बताएगी कि असली चरमपंथी कौन है।”
उन्होंने बीजेपी और नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वे ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने की बात करते हैं, जबकि बिहार में नौजवानों का पलायन और शिक्षा की बदहाली जारी है।
‘बीजेपी-नीतीश और तेजस्वी—तीनों को जवाब देना होगा’
ओवैसी ने कहा कि अब बिहार की जनता को बीजेपी-नीतीश गठबंधन और तेजस्वी यादव के महागठबंधन, दोनों को जवाब देना होगा।
“अगर सीमांचल के विकास, मुसलमानों के अधिकार और सुरक्षा की बात करना चरमपंथ है, तो मैं चरमपंथी कहलाने को तैयार हूं,” ओवैसी ने कहा।
‘20 साल से बिहार की राजनीति सत्ता की साझेदारी में उलझी’
एआईएमआईएम प्रमुख ने आरोप लगाया कि पिछले 20 वर्षों से बिहार की राजनीति सत्ता की भागीदारी तक सीमित रही है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कई बार बीजेपी के साथ सरकार बनाई, लेकिन बिहार का पिछड़ापन अब भी जस का तस है।
ओवैसी ने सीमांचल के विकास को राजनीतिक उपेक्षा का सबसे बड़ा उदाहरण बताया।


