ओवैसी का तेजस्वी यादव पर हमला: कहा—‘अभी सियासत नहीं जानता, दूध के दांत भी नहीं निकले’

पूर्णिया | 5 नवंबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, राजनीतिक जुबानी जंग भी तेज़ होती जा रही है।मंगलवार को एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला।पूर्णिया और किशनगंज में आयोजित चुनावी सभाओं में ओवैसी ने कहा,

“तेजस्वी अभी सियासत नहीं जानता। उसके दूध के दांत भी नहीं निकले हैं। याद रखो, यह उमर में भी कच्चा है और जुबान में भी।”

पूर्णिया और किशनगंज में रैली के दौरान बोले ओवैसी

ओवैसी ने यह बयान पूर्णिया के कसबा विधानसभा क्षेत्र के गढ़बनैली हाई स्कूल मैदान और किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड के बरचौंदी हाट में आयोजित जनसभाओं में दिया।
उन्होंने तेजस्वी यादव और उनके गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जनता को गुमराह कर रहे हैं।

‘असली चरमपंथी कौन, जनता तय करेगी’

ओवैसी ने कहा कि लालू का बेटा उन्हें चरमपंथी कहता है,

“जब 11 को वोट डालने जाएंगे, तब जनता बताएगी कि असली चरमपंथी कौन है।”

उन्होंने बीजेपी और नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वे ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने की बात करते हैं, जबकि बिहार में नौजवानों का पलायन और शिक्षा की बदहाली जारी है।

‘बीजेपी-नीतीश और तेजस्वी—तीनों को जवाब देना होगा’

ओवैसी ने कहा कि अब बिहार की जनता को बीजेपी-नीतीश गठबंधन और तेजस्वी यादव के महागठबंधन, दोनों को जवाब देना होगा।

“अगर सीमांचल के विकास, मुसलमानों के अधिकार और सुरक्षा की बात करना चरमपंथ है, तो मैं चरमपंथी कहलाने को तैयार हूं,” ओवैसी ने कहा।

‘20 साल से बिहार की राजनीति सत्ता की साझेदारी में उलझी’

एआईएमआईएम प्रमुख ने आरोप लगाया कि पिछले 20 वर्षों से बिहार की राजनीति सत्ता की भागीदारी तक सीमित रही है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कई बार बीजेपी के साथ सरकार बनाई, लेकिन बिहार का पिछड़ापन अब भी जस का तस है।
ओवैसी ने सीमांचल के विकास को राजनीतिक उपेक्षा का सबसे बड़ा उदाहरण बताया।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने चौथे दिन की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण में तेजी

    Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को लगातार चौथे दिन अपने कार्यालय में विभागीय योजनाओं एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा…

    Continue reading
    अररिया शिक्षिका हत्या कांड का खुलासा: गलत पहचान में हुई सुपारी किलिंग, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन गिरफ्तार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share अररिया, 05 दिसंबर 2025 अररिया जिले की शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का…

    Continue reading