पवन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश, होटल व्यवसायी से करोड़ों की ठगी का आरोप

भोजपुर। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक नए विवाद में फंस गए हैं। पवन सिंह, उनकी पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। मामला धोखाधड़ी और धमकी से जुड़ा है।

मामला क्या है?

होटल व्यवसायी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए आरोप लगाया था कि पवन सिंह और उनके सहयोगियों ने मिलकर उससे डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की।

  • होटल व्यवसायी का आरोप है कि भोजपुरी फिल्म में मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर उसके साथ धोखाधड़ी की गई।
  • उसे कंपनी के लेटरहेड पर एग्रीमेंट कराया गया और “बांस फिल्म” का निर्माता भी घोषित कर दिया गया।
  • आरोप है कि फिल्म से करोड़ों रुपये की कमाई हुई, लेकिन उसे वादे के मुताबिक 50 प्रतिशत मुनाफा नहीं दिया गया।

धमकी देने का भी आरोप

व्यवसायी ने दावा किया है कि जब उसने अपने पैसे की मांग की तो पवन सिंह और उनके साथियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

कोर्ट का आदेश

व्यवसायी की शिकायत को गंभीर मानते हुए कोर्ट ने कैंट थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करने का आदेश दिया है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    जेडीयू विधायक विनय चौधरी का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला: “यूरोप में बैठकर बिहार की राजनीति नहीं चलेगी, SIR में उनका भी कटेगा”

    Share बिहार की सियासत में तेजस्वी यादव के यूरोप दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी लगातार तेज हो रही है। अब जेडीयू विधायक विनय चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष पर सबसे तीखा…

    शीतकालीन सत्र छोटा लेकिन राजनीतिक रूप से गर्म — तेजस्वी की गैरमौजूदगी बनी मुख्य बहस

    Share पटना। बिहार विधानमंडल का इस बार का शीतकालीन सत्र भले ही दिनों के लिहाज़ से छोटा रहा हो, लेकिन उसकी राजनीतिक गर्मी किसी पूर्ण सत्र से कम नहीं दिखी।…