‘ऑपरेशन अमानत’ की बड़ी सफलता: यात्रियों का कीमती बैग RPF ने सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंपा

मालदा, 30 नवंबर 2025। पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामान की निगरानी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन अमानत” के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। 29 नवंबर 2025 को RPF/Post भागलपुर ने एक यात्री का खोया हुआ कीमती बैग सुरक्षित बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया।

ट्रेन में छूट गया था यात्री का बैग

देवघर (झारखंड) निवासी यात्री अमन कुमार ट्रेन संख्या 13334 पटना – दुमका एक्सप्रेस से जमालपुर से भागलपुर तक की यात्रा कर रहे थे।
भागलपुर स्टेशन पर उतरने के बाद वे अपना काला रंग का बैग बर्थ पर भूल गए

बैग छूटने की जानकारी मिलते ही RPF/Post भागलपुर की टीम तुरंत सक्रिय हो गई और कोच की तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान बैग उसी बर्थ पर सुरक्षित अवस्था में मिला

₹1 लाख कीमत का सामान था बैग में

बरामद किए गए बैग में यह सामान मिला—

  • एक लैपटॉप
  • एक मोबाइल फोन
  • एक कलाई घड़ी
  • एक जैकेट

इन सभी वस्तुओं की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹1,00,000 है।

सत्यापन के बाद परिजनों को सौंपा गया बैग

उसी शाम यात्री का परिजन RPF/Post भागलपुर पहुंचा।
पहचान व वस्तुओं के मिलान की पूरी प्रक्रिया के बाद RPF ने बैग उसे सुरक्षित रूप से सौंप दिया
परिवार ने RPF की तत्परता और ईमानदारी के लिए आभार व्यक्त किया।

मालदा डिवीजन की पहल—‘ऑपरेशन अमानत’ निरंतर जारी

यह सफलता मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता के निर्देशन और मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री ए. के. कुल्लू की देखरेख में RPF की सतर्कता का परिणाम है।

मालदा डिवीजन ने बताया कि “ऑपरेशन अमानत” के माध्यम से स्टेशन पर या ट्रेन में छूटे सामान को चिन्हित कर सुरक्षित रूप से उसके वास्तविक मालिक तक पहुंचाना रेलवे की प्राथमिक ज़िम्मेदारी है।
अभियान के माध्यम से यात्रियों में सुरक्षा और भरोसे की भावना लगातार मजबूत हो रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…