भागलपुर, 22 जुलाई 2025 – भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निवीर वायु और एयरमैन (मेडिकल असिस्टेंट) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू कर दी गई है, जो 31 जुलाई 2025 तक चलेगी। यह जानकारी विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर दी है।
वायु सेना ने स्पष्ट किया है कि इस भर्ती प्रक्रिया में केवल अविवाहित पुरुष एवं महिलाएं ही आवेदन के पात्र हैं और आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन पोर्टल:
- अग्निवीर वायु के लिए:
https://agnipathvayu.cdac.in - एयरमैन (मेडिकल असिस्टेंट) के लिए:
https://airmenselection.cdac.in
इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि से पूर्व आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और पात्रता की शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़कर ही आवेदन करें।


