सुल्तानगंज में अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों ने पूरे इलाके में चिंता का माहौल पैदा कर दिया। मासुगमगंज के पास दो मोटरसाइकिलों में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें मिर्जापुर गांव के रहने वाले अक्षय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अक्षय कुमार सड़क पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। स्थानीय लोग उन्हें तुरंत रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।

दूसरी घटना शिवनंदपुर गांव के पास हुई, जहां बाइक सवार चार लोग दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें भी रेफरल अस्पताल से मायागंज रेफर कर दिया गया। जबकि देवधा गांव के रहने वाले रोशन कुमार दास की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

सूचना मिलते ही सुल्तानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की छानबीन कर रही है, साथ ही वाहनों की पहचान और गवाहों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    मुजफ्फरपुर में RJD युवा मोर्चा के पंचायत अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, दोस्त पर लगा साजिश का आरोप

    Continue reading
    भागलपुर में भव्य ओरल कैंसर कॉन्क्लेव का आयोजन, देशभर के दंत विशेषज्ञ जुटे, तंबाकू मुक्त समाज का लिया संकल्प

    Continue reading