कैमूर में कार और मिनी ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, 3 घायल

बिहार में कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह कार और मिनी ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार पर सवार लोग जा रहे थे। इस दौरान चिलबिलि गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी मिनी ट्रक से कार टकरा गयी। इस घटना में कार पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए कुदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…