दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर अब पानी की नहीं होगी दिक्कत, लगाए जाएंगे वाटर एटीएम; कम पैसे में मिलेगी सुविधा

दिल्ली मेट्रो के 80 स्टेशनों पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। इसलिए यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों पर पानी की सुविधा मिल सकेगी। यात्री मामूली शुल्क भुगतान कर वाटर एटीएम से पानी ले सकेंगे। इससे मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को पानी की समस्या नहीं होगी।

वाटर एटीएम लगाने की पहल

मेट्रो स्टेशनों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की लंबे समय से मांग होती रही है। कोरोना से पहले कई स्टेशनों पर वेंडर के माध्यम से पानी की सुविधा उपलब्ध भी कराई गई थी। कोरोना के दौर में इनमें से ज्यादातर हटाए जा जा चुके हैं, लेकिन दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बार फिर नए सिरे से मेट्रो स्टेशनों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वाटर एटीएम लगाने की पहल की है।

पहले 24 चरण में 24 स्टेशनों पर लगेंगे वाटर एटीएम

इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत पहले चरण में 24 स्टेशनों पर वाटर एटीएम लगाया जाएगा। पहली वाटर एटीएम टेंडर आवंटित होने के बाद 45 दिन के भीतर लग जाएगा। इस मशीन का संचालन शुरू होने पर पानी की गुणवत्ता मानक की जांच की जाएगी। पानी की गुणवत्ता मानक के अनुरूप होने पर अन्य 23 स्टेशनों पर मशीन लेगी।

टेंडर आवंटन के बाद चार माह में वाटर एटीएम लगने का यह काम पूरा हो जाएगा। वाटर एटीएम के साथ आरओ सिस्टम और वाटर कूलर भी लगेंगे। वाटर एटीएम लगाने वाली एजेंसी ही पांच वर्ष तक इसका संचालन करेगी। पहले फेज का काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण में 56 मेट्रो स्टेशनों पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे।

पहले चरण में इन स्टेशनों पर लगेंगे वाटर एटीएम

पहले चरण में झंडेवालान, करोल बाग, पटेल नगर, कीर्ति नगर, मोती नगर, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, तिलक नगर, जनकपुरी पूर्व, उत्तम नगर पूर्व, उत्तम नगर पश्चिम, नवादा, द्वारका मोड, द्वारका, द्वारका सेक्टर नौ, द्वारका सेक्टर दस, मयूर विहार एक्सटेंशन, लक्ष्मी नगर, निर्माण विहार, सतगुरु राम सिंह मार्ग, पीरागढ़ी, मादीपुर, मुंडका औद्योगिक क्षेत्र और टिकरी बार्डर मेट्रो स्टेशन शामिल है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Related Posts

भागलपुर में आज सीएम नीतीश कुमार का संभावित दौरा; प्रशासन अलर्ट मोड पर, अस्पतालों में विशेष तैयारी

Share भागलपुर, शनिवार:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भागलपुर आ सकते हैं। वे अपने मित्र एवं बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदय कांत मिश्रा की मां के श्राद्धकर्म में…

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से की मुलाकात, दी बधाई

Share नई दिल्ली:भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को देश के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की और उन्हें उपराष्ट्रपति पद संभालने…