कुख्यात अपराधी सर्वेश दास की हत्या..घर पर चढ़कर बदमाशों ने ठोका

सीतामढ़ी में कुख्यात अपराधी सर्वेश दास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्या को आपसी गैंगवार का नतीजा माना जा रहा है. सर्वेश पर लगभग दो दर्जन मामले दर्ज ते. उसके दरवाजे पर ही अपराधियों ने उसे गोलियों से भून दिया. इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई. यह घटना रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर सुल्तानपुर गांव की है।

बाइक से आए अपराधियों ने सर्वेश के सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही उसकी मौत हो गई. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. इसके बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश के बाद अपराधियों की धड़पकड़ के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन जांच शुरू कर दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, सर्वेश दास देर शाम अपने दरवाजे पर बैठा था. इसी दौरान बाइक से दो बदमाश आकर सर्वेश दास से बात करने लगे. बातचीत के क्रम में ही दोनों बदमाशों ने सर्वेश दास पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें सर्वेश को सिर सहित कई जगहों पर गोली लगी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Sumit ZaaDav

    Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

    Related Posts

    बेगूसराय में अतिक्रमण हटाओ अभियान में बड़ा भंडाफोड़, ओवरब्रिज के नीचे मिला 50 लाख की महुआ शराब का जखीरा

    Share बेगूसराय। शहर में चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार को उस समय एक बड़े ‘शराब कांड’ में बदल गया, जब प्रशासनिक टीम लोहिया नगर ओवरब्रिज के नीचे पहुंची। यहां…

    मुजफ्फरपुर में दिगंबर जैन मुनि को मिली हत्या की धमकी, अपमान के विरोध में हाईवे पर मौन बैठे

    Share बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार सुबह दिगंबर जैन मुनि को कुछ युवकों ने रोककर धमकी दी और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। घटना सरैया थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर दोकड़ा…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *