पूर्वी चंपारण में नीतीश कुमार का एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलनCM बोले – 2005 से बिहार बदल चुका, अगले 5 साल में देंगे 1 करोड़ रोजगार

मोतिहारी/पटना।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया के चौलाहा बाजार मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बिहार के विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की और विपक्ष पर तीखे प्रहार किए।

CM नीतीश के मुख्य बयान

  • “2005 से पहले बिहार में शाम ढलते ही लोग घरों से निकलने से डरते थे। आज डर और भय का माहौल खत्म हो चुका है।”
  • शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली पर हुई प्रगति का जिक्र किया।
  • 5 लाख 20 हजार शिक्षकों की बहाली और 11,600 मरीजों तक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार बताया।
  • बिहार में 12 मेडिकल कॉलेज चालू, 20 जिलों में और कॉलेज बनने की प्रक्रिया तेज।
  • सड़कों और पुलों के निर्माण पर जोर, कहा – अब 5 घंटे में बिहार के किसी भी कोने से पटना पहुंचना लक्ष्य।
  • सात निश्चय योजनाओं का हवाला देते हुए कहा – “हर घर बिजली, नल का जल, सड़क, नाली और शौचालय की सुविधा मिली है।”
  • रोजगार पर बड़ा ऐलान – अब तक 10 लाख सरकारी नौकरी और 39 लाख रोजगार दिए गए, 2025 चुनाव से पहले 50 लाख से अधिक रोजगार और अगले 5 साल में 1 करोड़ नौकरी/रोजगार का वादा।
  • महिलाओं को 50% आरक्षण, सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण और 1 करोड़ 40 लाख जीविका दीदियां बनने का जिक्र।
  • नई योजनाओं का ऐलान – पंचायतों में विवाह भवन, मुफ्त/सस्ती बिजली, महिला रोजगार योजना (हर घर की एक महिला को 10 हजार रुपये)।
  • “बिहार का बजट 28 हजार करोड़ से बढ़कर 3.16 लाख करोड़ रुपये हो गया है।”

केंद्र के सहयोग का जिक्र

CM ने कहा कि केंद्र सरकार से बिहार को सड़क, स्वास्थ्य, उद्योग और पर्यटन के लिए बड़ी सहायता मिल रही है। मखाना बोर्ड, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, कोसी नहर, नेशनल फूड प्रोसेसिंग इंस्टीट्यूट और IIT पटना विस्तार जैसी योजनाओं का जिक्र किया।

पूर्वी चंपारण के लिए काम

नीतीश ने जिले में हुए विकास कार्य गिनाए—

  • इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक संस्थान की स्थापना
  • मोतिहारी में मेडिकल कॉलेज, सभागार और कई सड़क-पुल परियोजनाएं
  • सत्तर घाट पुल का निर्माण
  • श्री सामेश्वरनाथ मंदिर और सीताकुंड धाम का विकास
  • गन्ना किसानों को बढ़ा लाभ

मंच पर मौजूद नेता

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान, सांसद संजय जायसवाल और कई विधायक मौजूद रहे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading