सीट बंटवारे पर नीतीश कुमार ने बुलाई जेडीयू नेताओं की अहम बैठक

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। चुनाव आयोग ने सोमवार को चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की, जिसके साथ ही सियासी गलियारों में बैठकों और रणनीतियों का दौर शुरू हो गया है।


जेडीयू में बढ़ी हलचल, नीतीश कुमार ने बुलाई बैठक

चुनावी बिगुल बजने के बाद जेडीयू (JDU) में भी गतिविधियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए (NDA) के अंदर सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मंथन शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को पार्टी नेताओं की एक अहम बैठक बुलाई गई है। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि बैठक में सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।


एनडीए में जल्द बन सकती है सीट शेयरिंग की सहमति

एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी और सहयोगी दलों के बीच जल्द ही सीट शेयरिंग के फार्मूले पर अंतिम मुहर लग सकती है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता गठबंधन के अन्य दलों के नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं ताकि जल्द सहमति बन सके।


दो चरणों में होगा मतदान, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

इस बार बिहार में 40 साल बाद दो चरणों में मतदान कराया जाएगा।

  • पहला चरण: 6 नवंबर 2025
  • दूसरा चरण: 11 नवंबर 2025
  • मतगणना: 14 नवंबर 2025

चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    महाबोधि मंदिर प्रबंधन में पूर्ण बौद्ध नियंत्रण की मांग तेज, 8 दिसंबर को बोधगया से पटना कूच करेंगे हजारों अनुयायी

    Continue reading