नीतीश सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, 20 हजार सिपाही और 2 हजार दारोगा जल्द होंगे बहाल

बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए नीतीश सरकार ने नौकरियों का पिटारा खोल दिया है. शिक्षक बहाली के बाद अब सरकार ने पुलिस विभाग में बंपर भर्ती करने का फैसला किया है, जिसके तहत इस साल ही 2 हजार दारोगा और 20 हजार सिपाहियों की बहाली होगी. कार्मिक विभाग के डीआईजी रंजीत कुमार मिश्र ने इसकी जानकारी दी।

जल्द निकाला जाएगा भर्ती विज्ञापनः बिहार पुलिस में बंपर भर्ती को लेकर कार्मिक विभाग के डीआईजी रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि बहुत ही जल्द बिहार पुलिस में 20000 सिपाहियों और 2 हजार सब इंस्पेक्टर की बहाली की जाएगी. इसको लेकर प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है और जल्द ही भर्ती विज्ञापन निकाला जाएगा. पुलिस की नौकरी की तैयारी करनेवाले लोगों के लिए ये सुनहरा मौका होगा।

चयनित 1275 सब इंस्पेक्टर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू : वहीं हाल में ही चयनित हुए 1275 सब इंस्पेक्टर की नियुक्ति प्रक्रिया भी गुरुवार से शुरू हो गयी. इन चयनित सब इंस्पेक्टर में 822 पुरुष और 450 महिलाएं हैं. इसके अलावा इसमें पहली बार किन्नर समुदाय के तीन अभ्यर्थी भी सब इंस्पेक्टर के रूप में चयनित हुए हैं. इनमें पटना के एक, समस्तीपुर के 1 और सीतामढ़ी का एक किन्नर है।

1 अगस्त से 10 अगस्त तक वेरिफिकेशनः सभी चयनित अभ्यर्थियों को 1 अगस्त 2024 से 10 अगस्त 2024 तक अपने सभी प्रमाण पत्र के साथ योगदान देना होगा.अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र, चरित्र सत्यापन और चिकित्सीय जांच के उपरांत नियुक्ति के लिए सुयोग्य पाए जाने पर उनके गृह जिला से संबंधित पुलिस उपमहानिरीक्षक की ओर से नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा. निर्धारित अवधि तक योगदान नहीं करने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने ली थी परीक्षाः बता दें कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा के 1275 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था. इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आने के बाद 9 जुलाई को पुलिस अवर सेवा आयोग ने कार्मिक विभाग के पास नियुक्ति को लेकर अनुशंसा भेजी थी।

बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौकाः बिहार पुलिस में दारोगा और सिपाही के पदों पर बंपर बहाली के फैसला पुलिस सेवा में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. डीआईजी ने ये बात पूरी तरह से स्पष्ट की कि भर्तियां इस वर्ष ही होनी है. ऐसे में बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए ये बड़ी खुशखबरी है।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading