6 नवंबर को पीएम मोदी की ऐतिहासिक रैली, भागलपुर की सातों सीटों पर खिलेगा कमल – अजय मंडल
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, भागलपुर में सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ रही है।
एनडीए गठबंधन के लिए प्रचार अभियान में भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने मोर्चा संभाल रखा है।
शनिवार को उन्होंने भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया।
“कमल खिल चुका है, अब जनता का साथ चाहिए” – अजय मंडल
जनसंपर्क के दौरान सांसद अजय मंडल ने कहा कि इस बार कमल खिल चुका है, अब जनता के सहयोग की आवश्यकता है।
उन्होंने दावा किया कि भागलपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर इस बार एनडीए की जीत तय है।
“जनता का जो आशीर्वाद मिल रहा है, उससे साफ है कि लोग विकास और स्थिरता चाहते हैं। एनडीए सरकार ने बिहार को नई दिशा दी है और हम उसी दिशा में आगे बढ़ेंगे,”
— सांसद अजय मंडल
“नीतीश कुमार हमारे गार्जन हैं, हम उन्हीं से रो-धो कर मांगेंगे”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मतभेद की अफवाहों को खारिज करते हुए अजय मंडल ने कहा —
“नीतीश कुमार हमारे गार्जन हैं और हम उनके बच्चे।
जो भी मांगना है, रो-धोकर हम उन्हीं से मांगेंगे।
चाहे पानी दे या हुक्का, देंगे तो गार्जन ही।”
उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और सभी दल मिलकर बिहार में स्थिर और मजबूत सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शैलेंद्र के आरोपों पर सफाई – “मैं एनडीए के लिए जीता हूं और जीता रहूंगा”
बिहपुर के एनडीए प्रत्याशी इंजीनियर शैलेंद्र द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय मंडल ने कहा —
“ऐसी कोई बात नहीं है कि मैं किसी और दल के प्रचार में हूं।
मैं एनडीए के लिए जीता हूं और एनडीए के लिए ही जीता रहूंगा।”
निशिकांत दुबे पर तीखी टिप्पणी – “भागलपुर नहीं, झारखंड पर दें ध्यान”
अजय मंडल ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भागलपुर की राजनीति में दखल देने के बजाय झारखंड पर ध्यान देना चाहिए।
“अगर झारखंड में एनडीए की सरकार नहीं बनती है तो उसकी सीधी जिम्मेदारी निशिकांत दुबे पर होगी।
उन्हें अपने राज्य की राजनीति पर फोकस करना चाहिए, न कि भागलपुर की विधानसभा सीटों पर।”
— सांसद अजय मंडल
6 नवंबर को पीएम मोदी की ऐतिहासिक रैली की तैयारी
अजय मंडल ने बताया कि 6 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल रैली भागलपुर में आयोजित की जाएगी, जो अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी।
“यह रैली एनडीए की ताकत का प्रदर्शन होगी और बिहार की सियासत में नया इतिहास रचेगी,” उन्होंने कहा।
जनता से की अपील – विकास के लिए दें एनडीए को समर्थन
सांसद अजय मंडल ने भागलपुर की जनता से अपील की —
“आपका एक-एक वोट बिहार में स्थिर और विकासशील सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
आइए, मिलकर कमल खिलाएं और बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।”


