अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि परिसर की नई तस्वीरें आईं सामने, 22 जनवरी को होना है प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

अयोध्या जिले में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। मंदिर के निर्माण का काम अब लगभग-लगभग पूरा हो चुका है। मंदिर में अब सिर्फ आखिरी के कुछ काम बाकी हैं, जिन्हें पूरे युद्धस्तर पर पूरा किया जा रहा है। इसी बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा सोशल मीडियो प्लेटफार्म एक्स पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। ये तस्वीरें अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के नए भव्य मंदिर की हैं। ये तस्वीरें आज सुबह ही ली गई हैं, जिसमें सुबह-सुबह सूरज की पहली किरणें राम मंदिर की दीवारों को छूती नजर आ रही हैं।

IMG 20231224 WA0006 jpg

 

IMG 20231224 WA0007 jpg

एक्स पर जारी की तस्वीरें

राम मंदिर ट्रस्ट के एक्स अकाउंट श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (@ShriRamTeerth) से ये सभी तस्वीरें जारी की गई हैं। वहीं इन तस्वीरों को देखने के बाद राम भक्त पूरी तरह से भक्ति के रंग में सराबोर हैं। इन तस्वीरों में राम मंदिर की भव्यता साफ तौर पर देखी जा सकती है। तस्वीरों को अलग-अलग एंगल से खींचा गया है। इसमें ऊंचाई से ली गई तस्वीरें राम मंदिर के पूरी परिसर की भव्यता को बयां कर रही हैं। इसके साथ तस्वीरों में राम मंदिर के मुख्य द्वारा और सीढ़ियों को भी देखा जा सकता है जो अब पूरी तरह से बन कर तैयार हैं।

IMG 20231224 WA0006 jpg

IMG 20231224 WA0004 jpg

22 जनवरी को होना है प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

बता दें कि अब राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरे मंदिर परिसर को फाइनल टच दिया जा रहा है। राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। कार्यक्रम की भव्यता को पूरा विश्व देखेगा। ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान कोई कमी ना रह जाए इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश भर से श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं। ऐसे में देश भर से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अयोध्या के मार्गों पर अलग-अलग भाषाओं में निर्देश पट्टिकाएं भी लगाई जाएंगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

Continue reading
सभी 8053 पंचायतों को बड़ा तोहफा: बिहार में बनेगा नया पंचायत भवन, मिनी सेक्रेटेरियट की तर्ज पर सुविधाएं

Continue reading