नाथनगर में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, तीनों दावेदारों ने दिखाई ताक़त, सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब

भागलपुर। विधानसभा चुनाव से पहले नाथनगर का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। शुक्रवार को जगदीशपुर उच्च विद्यालय मैदान में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन शक्ति प्रदर्शन में तब्दील हो गया। सम्मेलन में हजारों की भीड़ उमड़ी और नेताओं के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और नारों से जोरदार स्वागत किया।

सभी दावेदार उतरे मैदान में

सम्मेलन में लोजपा रामविलास के संभावित प्रत्याशी विजय यादव, जदयू के अजय राय और एनडीए से जुड़े पप्पू मंडल रोड शो करते हुए मंच तक पहुंचे। तीनों ही नेताओं ने अपने-अपने समर्थकों की ताक़त दिखाकर यह साफ कर दिया कि वे नाथनगर सीट पर दावेदारी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

एनडीए के भीतर बढ़ी सियासी हलचल

सम्मेलन का नजारा ऐसा रहा मानो सभी नेता खुद को उम्मीदवार मान चुके हों। समर्थकों की भारी भीड़ और नेताओं की सक्रियता से यह संकेत मिला कि एनडीए के अंदर नाथनगर सीट पर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस कार्यक्रम ने एनडीए के अंदरूनी समीकरणों को और गर्मा दिया है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि आखिर नाथनगर से एनडीए किसके नाम पर मुहर लगाता है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading