पटना। बिहार में एनडीए 23 अगस्त से विधानसभावार सम्मेलन की शुरुआत करने जा रहा है। यह अभियान करीब एक महीने तक सात चरणों में चलेगा और राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा।
पहले दो चरणों का कार्यक्रम
- पहला चरण: 23 से 25 अगस्त
- दूसरा चरण: 28 से 30 अगस्त
दोनों चरणों में 42-42 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन होंगे। यानी हर दिन 14 सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
एनडीए का संकल्प
रविवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए दलों ने इसकी जानकारी दी।
- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए की सभी 14 टीमें “2025 में 225” और “फिर से नीतीश” के संकल्प को लेकर विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगी।
- भाजपा के डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि यह सभी सम्मेलन एनडीए का संयुक्त कार्यक्रम होंगे।
नेताओं की मौजूदगी
सम्मेलन की घोषणा के दौरान लोजपा (आर) प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, रालोमो प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, ललन सर्राफ, रणबीर नंदन और अनिल कुमार भी मौजूद रहे।


