भागलपुर | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी अब चरम पर है। इसी बीच भागलपुर विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी रोहित पांडेय ने रविवार को अपने जनसंपर्क अभियान को नई गति दी। पांडेय ने चूनिहारी टोला, ऊपरी टोला, ग्वाल टोली, आर.के. लेन, बुढ़ानाथ, शंकर टॉकीज, घाट रोड, माणिक सरकार घाट, कोयला घाट और बैंक कॉलोनी जैसे इलाकों में लगातार जनसंपर्क कर जनता का दिल जीतने की कोशिश की।
गली-गली में लोगों का उत्साह देखने लायक था। महिलाओं, युवाओं और व्यापारी वर्ग ने पांडेय का गर्मजोशी से स्वागत किया। कहीं फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन हुआ, तो कहीं लोगों ने अपने घरों से निकलकर उनका अभिवादन किया। भीड़ में जोश और विश्वास का माहौल साफ झलक रहा था।
स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए श्री रोहित पांडेय ने कहा —
“भागलपुर हमेशा परिवर्तन का प्रतीक रहा है। इस बार जनता विकास, पारदर्शिता और सुशासन के नाम पर मतदान करने को तैयार है। हमारा लक्ष्य है कि भागलपुर को शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में बिहार की अग्रणी विधानसभा बनाया जाए।”
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार बनने पर भागलपुर के हर मोहल्ले में विकास की गूंज सुनाई देगी। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा और व्यापारियों को सुविधाजनक वातावरण मिलेगा।
जनता में दिखा विश्वास, युवाओं ने कहा – “अब बदलाव तय है”
जनसंपर्क के दौरान हर गली-मोहल्ले में लोगों का उत्साह चरम पर था। कई जगह युवा नारे लगाते दिखे —
“अबकी बार विकास सरकार!”, “कमल खिलाओ, भागलपुर सजाओ!”
महिलाओं ने भी कहा कि वे इस बार विकास और स्थिरता के नाम पर वोट डालेंगी। एक स्थानीय महिला ने कहा –
“रोहित जी जमीन से जुड़े नेता हैं, हर समय लोगों के बीच रहते हैं। अबकी बार हमारा वोट उन्हीं को जाएगा।”
एनडीए खेमे में उत्साह, विपक्ष पर साधा निशाना
एनडीए प्रत्याशी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भागलपुर को बरसों तक पिछड़ेपन की राजनीति में उलझाकर रखा गया। अब जनता जान चुकी है कि केवल नारों से नहीं, नियत से विकास होता है।
उन्होंने कहा —
“कुछ लोग वादे करते हैं, पर निभाते नहीं। हम काम से जवाब देंगे। जनता अब झूठे वादों और जातीय राजनीति से ऊपर उठ चुकी है।”
“11 नवंबर को कमल खिलाने का समय है” – पांडेय की अपील
अभियान के अंत में श्री पांडेय ने जनता से भावनात्मक अपील की —
“11 नवम्बर को मतदान अवश्य करें। ईवीएम के क्रमांक 03 पर कमल का फूल दबाकर एनडीए को विजयी बनाएं। आपके एक-एक वोट से भागलपुर का भविष्य बदलेगा।”
ग्राउंड रिपोर्ट कहती है — भागलपुर में एनडीए की पकड़ मजबूत हो रही है
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, भागलपुर विधानसभा में रोहित पांडेय का जनसंपर्क अभियान जनता के बीच तेजी से असर दिखा रहा है। लगातार हो रही सभाओं और मोहल्ला दौरों ने एनडीए कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया है।
वहीं, विरोधी खेमे में भी इस जनसंपर्क अभियान को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।


