नवादा: ग्रामीणों ने लगाया वोट नहीं देने देने का आरोप, पुलिस ने कहा—आरोप बेबुनियाद

नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के माफीगढ़ गांव में मंगलवार सुबह उस वक्त हलचल मच गई, जब एक वाहन क्षतिग्रस्त होने के बाद दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, 11 नवंबर 2025 की सुबह करीब 9:30 बजे माफीगढ़ गांव में वाहन क्षतिग्रस्त होने को लेकर दो पक्षों में तनाव बढ़ गया। मारपीट जैसी स्थिति बनने लगी, जिसके बाद थाना वारिसलीगंज को सूचना दी गई।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि भूमिहार समाज के कुछ लोगों ने यादव समाज के एक युवक पर जानलेवा हमला किया है।

पुलिस की जांच में क्या निकला?

पुलिस टीम के गांव पहुंचकर ग्रामीणों से की गई पूछताछ में यह बात स्पष्ट हुई कि किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं लगी है।
घटनास्थल पर एक महिंद्रा स्कॉर्पियो (नंबर JH01 AP 9488) क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली। जांच में पता चला कि गाड़ी लालमोहन शर्मा, निवासी रेवाड़ा, थाना जगदीशपुर, जिला नवादा के नाम पर रजिस्टर्ड है।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट में शामिल छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, गांव की स्थिति फिलहाल पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है।

ग्रामीणों के आरोप और पुलिस का जवाब

कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि “दबंग लोगों ने वोट देने से रोकने की कोशिश की।”
हालांकि पुलिस प्रशासन ने इन आरोपों को सख्त शब्दों में खारिज किया है। पुलिस ने कहा:

  • इस विवाद का चुनावी प्रक्रिया से कोई संबंध नहीं है।
  • किसी बूथ पर बाधा डालने या मतदाताओं को रोकने जैसी बातें पूरी तरह निराधार हैं।
  • जिले में मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चल रहा है।

पुलिस की अपील

नवादा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने दोहराया कि जनता की सुरक्षा और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…