नगर निगम वार्ड 10 उपचुनाव : चार प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, 28 जून को मतदान

भागलपुर।नगर निगम वार्ड संख्या-10 की खाली पड़ी पार्षद सीट के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। गुरुवार को नामांकन की अंतिम तिथि तक कुल चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।

जिला समाहरणालय परिसर स्थित राजस्व शाखा कार्यालय में आयोजित नामांकन प्रक्रिया में अंतिम दिन साहेबगंज नसरतखानी रोड निवासी शाहिदा खातून, साहेबगंज निवासी बाहिदा प्रवीण और दिलदारपुर निवासी गुनेश्वर मंडल ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इससे पहले मंगलवार को अक्षय कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया था।

चुनाव कार्यक्रम

नगर निगम वार्ड संख्या-10 उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया 28 मई से शुरू होकर 5 जून को पूरी हुई।
अब 10 से 12 जून तक नाम वापसी की अवधि रखी गई है।
13 जून को अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी और प्रतीक चिह्न का आवंटन किया जाएगा।
28 जून को मतदान कराया जाएगा और 30 जून को मतगणना होगी।

क्यों हो रहा उपचुनाव?

गौरतलब है कि नगर निगम वार्ड संख्या-10 के निवर्तमान पार्षद के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी। इसके बाद निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की घोषणा की थी।


WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *