मुंगेर, 12 अगस्त 2025 —मुंगेर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल कुख्यात छोटू मंडल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, उसकी निशानदेही पर एक नाबालिग भी पकड़ा गया है।
गुप्त सूचना से शुरू हुई कार्रवाई
6 अगस्त 2025 को मुफस्सिल थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि छोटू मंडल (पिता — महेश मंडल, निवासी — मनियारचक सिल्हा, थाना मुफस्सिल, जिला मुंगेर) दिल्ली के मोतीनगर, थाना राखी मार्केट इलाके में छुपा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक, मुंगेर के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर), थानाध्यक्ष मुफस्सिल, सशस्त्र बल, और जिला आसूचना इकाई के अधिकारी शामिल थे।
दिल्ली में दबिश और गिरफ्तारी
गठित टीम ने दिल्ली पहुंचकर मोतीनगर इलाके में छापेमारी की और छोटू मंडल को उसके ठिकाने से विधिवत गिरफ्तार किया। इसके बाद, 12 अगस्त को उसकी निशानदेही पर मनियारचक से एक नाबालिग को भी पकड़ लिया गया।
अपराधिक पृष्ठभूमि
छोटू मंडल पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, अवैध हथियार का उपयोग और SC/ST एक्ट के तहत अपराध शामिल हैं। प्रमुख मामले—
- मुफस्सिल थाना कांड सं. 77/20 — दिनांक 13.03.2020, धारा 341/323/307/504/506/34 भा.दं.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट, साथ ही SC/ST एक्ट की धाराएं।
- मुफस्सिल थाना कांड सं. 128/25 — दिनांक 22.04.2025, भारतीय न्याय संहिता-2023 की धाराएं 103/61(2)/3(5), 27 आर्म्स एक्ट एवं SC/ST एक्ट।
गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
छापामारी दल के सदस्य
- पु.नि. विपिन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल
- पु.नि. चंदन कुमार, प्रभारी जिला आसूचना इकाई
- जिला आसूचना इकाई टीम, मुंगेर
- पु.अ.नि. सौरभ कुमार, थानाध्यक्ष, पूरबसराय
- पु.अ.नि. भोला सिंह, थाना मुफस्सिल
- थाना सशस्त्र बल
पुलिस ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे, ताकि जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।


