मुंगेर। जिले के युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर सामने आया है। 9 जुलाई 2025 (मंगलवार) को मुंगेर जिला नियोजनालय परिसर में एयरटेल पेमेंट्स बैंक की ओर से एक विशेष रोजगार शिविर (जॉब कैंप) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिना किसी लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के सीधे भर्ती की जाएगी।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा आयोजन
इस रोजगार शिविर का आयोजन संयुक्त श्रम भवन, जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर, मुंगेर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने दी।
पद विवरण और योग्यता
- पद का नाम: Acquisition Business Development Executive
- कुल पद: 35
- शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम इंटर (12वीं पास) या स्नातक
- आयु सीमा: 18 से 32 वर्ष
- अन्य शर्तें: मोबाइल फोन और बाइक अनिवार्य
वेतन और सुविधाएं
चयनित उम्मीदवारों को ₹12,500 मासिक वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त पीएफ, ईएसआईसी और मेडिकल की सुविधा दी जाएगी। इंसेंटिव जोड़कर कुल वेतन ₹15,000 तक हो सकता है। सभी चयनित अभ्यर्थियों को मुंगेर जिला में ही कार्य करना होगा।
आवेदन कैसे करें
इच्छुक अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। जॉब कैंप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज साथ लाना आवश्यक है:
- बायोडाटा (Resume)
- आधार कार्ड और पैन कार्ड
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अंक पत्र
- 2 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
जिला नियोजन पदाधिकारी का संदेश
“यह जॉब कैंप निजी क्षेत्र की रोजगार संभावनाओं को सुलभ बनाने की दिशा में एक प्रयास है। इच्छुक युवक-युवतियां समय पर उपस्थित होकर मौके का लाभ लें।”
— राणा अमितेश, जिला नियोजन पदाधिकारी, मुंगेर


