मोकामा : जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी की गिरफ्तारी की खबर झूठी, पटना पुलिस ने किया खंडन

पटना, 3 नवंबर 2025 —सोशल मीडिया पर चल रही यह खबर कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पूरी तरह झूठी, भ्रामक और तथ्यहीन है।

पटना पुलिस ने इस सूचना का खंडन करते हुए आम नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें।

पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे ऐसे भ्रामक संदेशों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

पटना पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध या भ्रामक सूचना की पुष्टि के लिए नजदीकी थाने या पुलिस हेल्पलाइन से संपर्क करें।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading