भागलपुर | 2 अक्टूबर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भागलपुर में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। नगर विधायक अजीत शर्मा ने अपने कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ दोनों महापुरुषों को नमन किया और पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पांजलि से
विधायक अजीत शर्मा ने गांधीजी और शास्त्रीजी की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए और दोनों महापुरुषों के योगदान को याद किया।
गांधी-शास्त्री के आदर्शों को बताया प्रेरणा
इस मौके पर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश को आजादी दिलाई। वहीं, लाल बहादुर शास्त्री ने अपने ‘जय जवान जय किसान’ के नारे से किसानों और जवानों को नई ऊर्जा दी। उन्होंने कहा कि इन दोनों महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताए रास्तों पर चलें और समाज में शांति, भाईचारा और सेवा की भावना को मजबूत करें।
कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी संकल्प लिया कि वे गांधीजी और शास्त्रीजी के बताए मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्रहित में कार्य करेंगे।


