मांझी कोई बड़े नेता नहीं हैं, जिनके रहने या जाने से नीतीश कुमार को फर्क पड़ेगा : गोपाल मंडल

भागलपुर हम पार्टी के अध्यक्ष संतोष मांझी के नीतीश कैबिनेट से इस्तीफे के बाद अब बिहार की सभी पार्टियों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। जहां उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोजद ने संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार को सबसे बड़ा ठग करार दिया है। वहीं अब संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने जीतन राम मांझी को लेकर विवादित बयान दे दिया है।

अपने बयानबाजी के मशहूर गोपाल मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री को बड़ा नेता मानने से इनकार कर दिया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान गोपाल मंडल ने कहा कि मांझी के बेटा कम उम्र का है, उसमें समझदारी की कमी है। कोई अपना इस्तीफा तब देता है, जब वह जानता है कि अब उसका महत्व खत्म हो गया है।

जहां तक जीतन राम मांझी की बात है तो उन्हें नेता नीतीश कुमार ने बनाया था। मांझी नेता बनने लगे, रह-रहके बयान देने लगे। यह अच्छी बात नहीं है।

खुला दरबार है, जो आए,जो जाए

GridArt 20230613 175933222

गोपाल मंडल ने कहा कि जहां तक हम का जदयू में विलय करने की बात है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं था, विलय कर लेना चाहिए था। लेकिन उन्हें भागना था, सो भाग गए। गोपालपुर विधायक ने कहा महागठबंधन का दरबार खुला हुआ है, जिसे आना है आए, जिसे जाना है जाए। कोई फर्क नहीं पड़ता है।

मांझी साधारण नेता

गोपाल मंडल ने जीतन राम मांझी को लेकर कहा वह कोई बड़े नेता नहीं है, जिनके रहने या जाने से सरकार को प्रभाव पड़ेगा। आनेवाली बैठक में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *