मालदा मंडल ने मनाया स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस, यात्रियों के लिए बढ़ाई सफाई और हाइजीन

मालदा, 7 अक्टूबर 2025: पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने स्वच्छता पखवाड़ा और स्पेशल कैम्पेन 5.0 – 2025 के अंतर्गत “स्वच्छ रेलगाड़ी (Clean Train) दिवस” मनाया। इस अवसर पर मंडल की टीमों ने वाशिंग लाइन पर ट्रेनों की तीव्र निरीक्षण और सफाई अभियान चलाया।

सफाई अभियान में मुख्य रूप से प्राथमिक बेस रेक और स्टेबल रेक शामिल किए गए, जिससे सभी कोचों की सफाई और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जा सका।

इस अभियान में शामिल प्रमुख ट्रेनों में 22310 जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत, 12367 भागलपुर-एनवीटी विक्रमशिला एक्सप्रेस, 13428/13427 साहिबगंज–हावड़ा–साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस, और 13072/13071 जमालपुर–हावड़ा–जमालपुर एक्सप्रेस शामिल थीं।

निरीक्षण और सफाई के मुख्य बिंदु:

  • कोच के अंदर और बाहर की पूर्ण सफाई
  • शौचालयों की गहन जाँच और साफ-सफाई
  • यात्रियों के लिए उपलब्ध लिनन की गुणवत्ता की जांच
  • पैंट्री कार में भोजन और हाइजीन की विशेष देखभाल

मालदा मंडल के अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करना है। यह अभियान स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत के विज़न के अनुरूप आयोजित किया गया।

इस दिन अभियान में अधिकारी, पर्यवेक्षक और ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ (OBHS) ने सक्रिय भूमिका निभाई, ताकि यात्रियों को सफाई और हाइजीन के उच्चतम मानक सुनिश्चित किए जा सकें।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading