पिपलावा थाना क्षेत्र में छापेमारी, राइफल और कट्टा बरामद
पटना। बिहार पुलिस का अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में 18 सितंबर को पटना जिले के पिपलावा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति के घर पर अवैध हथियार छिपाकर रखे गए हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम का गठन किया गया और तत्काल छापेमारी की गई।
कार्रवाई के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक राइफल, एक देसी कट्टा और सात जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि हथियारों की सप्लाई कहां से होती थी और इसका इस्तेमाल किस मकसद से होना था।


