दरभंगा: बीजेपी की स्टार उम्मीदवार और लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने 17 अक्टूबर को अलीनगर विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन स्थल पर सैकड़ों समर्थक और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
मैथिली ने कहा, “मैं पीएम मोदी के कहने पर उनकी दूत बनकर इस जिम्मेदारी स्वीकार की है। मैं चुनाव मैदान में अपने क्षेत्र की जनसेवा के लिए आयी हूं और पूरी लगन से जनता के साथ रहूंगी। अलीनगर को आदर्शनगर बनाऊंगी।” उन्होंने अपनी भाषा मैथिली में भी मतदाताओं से वोट की अपील की।
मिश्रीलाल यादव का टिकट कट
अलीनगर सीट से मिश्रीलाल यादव के स्थान पर मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया। इसके कारण मिश्रीलाल के समर्थकों ने नामांकन के दौरान नारेबाजी और हंगामा किया। मैथिली ठाकुर ने इस दौरान विरोध पर कोई टिप्पणी नहीं की।
आखिरी दिन का चुनावी माहौल
दरभंगा में पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन कार्यालय में भारी भीड़ रही। इसी दौरान:
- भाजपा से मैथिली ठाकुर और मंत्री जीवेश मिश्रा
- कांग्रेस की टिकट पर ऋषि मिश्रा
- राजद से भोला यादव और निर्दलीय दिलीप कुमार ने नामांकन किया।
नामांकन से पहले मैथिली ठाकुर ने नवादा स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की।


