बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी पहली प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। लिस्ट में कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने सभी को चौंका दिया है, हालांकि उनके नाम की चर्चा पहले से ही सियासी गलियारों में थी। इन्हीं में एक नाम है चिराग पासवान की सांसद मां वीणा देवी की बेटी कोमल सिंह का, जिन्हें नीतीश कुमार ने टिकट दिया है।
वीणा देवी की बेटी कोमल सिंह को मिला टिकट
जेडीयू ने गायघाट विधानसभा सीट से कोमल सिंह को उम्मीदवार बनाया है। कोमल सिंह के पिता दिनेश सिंह जेडीयू से विधान परिषद के सदस्य हैं। कोमल सिंह को टिकट मिलने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि चिराग पासवान इस फैसले को किस रूप में लेते हैं।
महिलाओं को मिली अहम जगह
नीतीश कुमार ने हमेशा की तरह इस बार भी महिलाओं को तवज्जो दी है। 57 उम्मीदवारों की सूची में 4 महिलाओं को टिकट दिया गया है।
महिलाओं की सूची इस प्रकार है
- मधेपुरा से कविता साहा
- गायघाट से कोमल सिंह (वीणा देवी की बेटी)
- समस्तीपुर से अश्वमेध देवी
- विभूतिपुर से रवीना कुशवाहा
जेडीयू की लिस्ट में बाहुबली उम्मीदवार भी शामिल
जेडीयू की पहली लिस्ट में 3 बाहुबली उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है।
- मोकामा से अनंत सिंह
- कुचायकोट से अमरेंद्र सिंह
- एकमा से धूमल सिंह
मोकामा से अनंत सिंह ने मंगलवार को ही अपना नामांकन दाखिल किया है।
श्याम रजक को मिला फुलवारी शरीफ से टिकट
जेडीयू ने पूर्व उद्योग मंत्री श्याम रजक को फुलवारी शरीफ विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
श्याम रजक पहले आरजेडी में थे, लेकिन 2020 के चुनाव में गठबंधन में सीट लेफ्ट को जाने के कारण उन्हें टिकट नहीं मिला था। बाद में उन्होंने जेडीयू ज्वाइन कर ली थी।
संदेश से राधा चरण साह बने प्रत्याशी
राधा चरण साह, जो पहले आरजेडी से बिहार विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं, अब जेडीयू के टिकट पर संदेश विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उनके बेटे कन्हैया प्रसाद अवैध बालू खनन मामले में आरोपी रह चुके हैं और इसी साल अगस्त में पटना हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी।


