रत्तीपुर बेरिया में बाढ़ पीड़ितों के बीच लोजपा (रा.) ने बांटी राहत सामग्री, विजय यादव के नेतृत्व में 500 परिवारों को मिला सूखा राशन

भागलपुर (नाथनगर)। नाथनगर प्रखंड के रत्तीपुर पंचायत अंतर्गत बेरिया गांव में बाढ़ से प्रभावित परिवारों के बीच रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया गया। लोजपा (रा.) के प्रदेश सचिव सह बांका जिला प्रभारी विजय कुमार यादव के नेतृत्व में चलाए गए इस राहत अभियान के तहत लगभग 500 जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध कराया गया।

बाढ़ के बाद पहली बार पहुँची बड़ी मदद, ग्रामीणों ने कहा- “साहारा बनी लोजपा टीम”

गांव में बाढ़ आने के बाद से अधिकांश परिवार भोजन, पीने के पानी और आवश्यक वस्तुओं की भारी किल्लत से जूझ रहे थे। कई परिवारों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक वक्त का खाना भी मुश्किल हो गया था। ऐसे समय में लोजपा (रा.) की ओर से पहुँची राहत सामग्री ने पीड़ितों को बड़ी राहत दी।

राहत वितरण के दौरान मौजूद लाभार्थियों ने कहा कि “इस संकट की घड़ी में चिराग पासवान और उनकी टीम का सहयोग हमारे लिए एक मजबूत सहारा बनकर सामने आया है।”

‘चिराग का भरोसा’ अभियान के तहत हो रहा है राहत कार्य

विजय कुमार यादव ने बताया कि यह राहत कार्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर ‘चिराग का भरोसा’ अभियान के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि,

“हमारा लक्ष्य है कि बाढ़ पीड़ितों में से कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, पार्टी की ओर से राहत वितरण अभियान जारी रहेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) हमेशा से गरीब, दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों की आवाज रही है और आपदा के समय में सेवा के लिए सदैव तैयार रहती है।

स्थानीय कार्यकर्ताओं की रही सक्रिय भागीदारी

राहत वितरण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिमन्यु कुमार, अजय कुमार, शंभू कुमार, बाल्मीकि कुमार, चंदन कुमार, अजीत कुमार सहित कई स्थानीय लोगों की अहम भूमिका रही।

ग्रामीणों ने लोजपा नेता विजय यादव का आभार जताते हुए कहा कि इस पहल से उन्हें जीवन यापन में काफी मदद मिली है। साथ ही, उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी इस तरह का सहयोग मिलता रहेगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading