अंतिम चरण की वोटिंग से पहले खरगे का बड़ा दावा, बताया I.N.D.I.A को मिलेंगी कितनी सीटें

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है। आखिरी चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा दावा किया है और कहा है कि बीजेपी की 400 सीटें जीतने की बात हवाहवाई साबित होगी और केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से देश के लोग नाखुश हैं और जनता नरेंद्र मोदी की लीडरशिप को स्वीकार नहीं करना चाहती है और यही नतीजे सामने आने वाले हैं। खरगे ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी ने काम किया है। साथ ही साथ संविधान और लोकतंत्र का मुद्दा भी लोगों की जेहन में है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश की जनता बेरोजगारी और महंगाई को लेकर खासे परेशान हैं, यही वजह है कि अब वह इंडी गठबंधन की सरकार चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन बहुमत के आंकड़े 272 से ज्यादा सीटें लाने वाली है और मोदी सरकार फिर से रिपीट नहीं होगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *