खड़गे ने प्रेसवार्ता में PM मोदी पर साधा निशाना, कहा – मोदी ने बिहार को किया है बर्बाद

पटना, 3 नवंबर 2025 

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजधानी पटना में कांग्रेस पार्टी ने प्रेसवार्ता आयोजित की।
इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार को बर्बाद कर दिया है, और अब जनता इस बार सबक सिखाएगी।

“हमेशा पुरानी और जंगलराज की बात करते हैं प्रधानमंत्री” – खड़गे

खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार हर चुनाव में पुरानी बातें और ‘जंगलराज’ का जिक्र करते हैं।
उन्होंने कहा,

“20 साल से सत्ता में रहने के बाद भी वे सिर्फ पुराने मुद्दों पर बात करते हैं, बिहार के विकास पर नहीं।”

खड़गे ने आरोप लगाया कि बिहार में आज भी शिक्षा व्यवस्था कमजोर है, बच्चे कुपोषण से जूझ रहे हैं, और राज्य में रोजगार की भारी कमी है।

“मोदी साहब बिहार के विकास के लिए कुछ क्यों नहीं करते?”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार को बताना चाहिए कि बिहार में विकास कार्य क्यों नहीं हो रहे

“प्रधानमंत्री का काम सिर्फ कांग्रेस को गाली देना नहीं है। उन्हें बिहार के युवाओं, किसानों और गरीबों के भविष्य की चिंता करनी चाहिए,”
उन्होंने कहा।

खड़गे ने दावा किया कि मोदी सरकार ने काला धन, रोजगार और महंगाई जैसे वादों पर जनता को ठगा है।

“आज 50 लाख नौकरियां खाली हैं, और प्रधानमंत्री सिर्फ भाषणों में करोड़ों रोजगार देने की बात करते हैं,”
उन्होंने जोड़ा।

“एक करोड़ की बात कर रहे हैं, इसलिए बिहार सबक सिखाएगा” – खड़गे

खड़गे ने कहा कि बिहार के लोग राजनीतिक रूप से समझदार हैं।

“नीतीश कुमार ने महिलाओं के खाते में 10 हजार डाले, लेकिन बिहार की जनता के खाते में 10 लाख भी डाल देंगे तो भी वे सोच-समझकर वोट देंगे,”
उन्होंने तंज कसा।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं और एनडीए में खुद असमंजस की स्थिति है।

“प्रधानमंत्री के रोड शो में नीतीश कुमार नजर नहीं आए, एनडीए ने उन्हें मुख्यमंत्री उम्मीदवार तक नहीं बताया,”
खड़गे ने कहा।

“नीतीश ने 9 बार शपथ ली लेकिन बिहार के लिए कुछ नहीं किया”

कांग्रेस अध्यक्ष ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा,

“नीतीश कुमार 9 बार मुख्यमंत्री की शपथ ले चुके हैं, लेकिन उन्होंने बिहार में कोई ठोस काम नहीं किया। उनके वादे दिखावटी हैं।”

उन्होंने पीएम मोदी के ‘पकौड़ा तलो’ और ‘रील बनाओ’ जैसे बयानों को गैर-गंभीर और जनता का मजाक उड़ाने वाला बताया।

“छठ पूजा मनाने लोग दूर-दूर से आते हैं, लेकिन इनके राज में ट्रेनों की सही सुविधा तक नहीं है,”
उन्होंने कहा।

महागठबंधन को एकजुट होकर चुनने की अपील

खड़गे ने कहा कि देश में सामाजिक न्याय लाने के लिए महागठबंधन एकजुट होकर लड़ रहा है।
उन्होंने लालू प्रसाद यादव को अनुभवी नेता और तेजस्वी यादव को युवा नेतृत्व बताया।

“हम घोषणा पत्र में जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं। हमारा लक्ष्य पलायन-मुक्त और आत्मनिर्भर बिहार बनाना है,”
खड़गे ने कहा।

प्रेसवार्ता में मौजूद रहे कई वरिष्ठ नेता

प्रेसवार्ता में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे —
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, सांसद तारिक अनवर, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी, सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, विधान परिषद में दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा, प्रणव झा, और प्रवक्ता अभय दुबे सहित कई नेता उपस्थित रहे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading