पहली बार चुनावी मैदान में उतरे खड़गे, बोले – नीतीश ने 9 बार ली CM पद की शपथ, जनता की कभी नहीं ली सुध

वैशाली, 3 नवंबर 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज पहली बार चुनावी मैदान में कदम रखा।

उन्होंने वैशाली जिले के राजा पाकर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों पर तीखा हमला बोला।
इसी दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी बिहार में दो जनसभाओं को संबोधित किया।

“नीतीश कुमार ने 9 बार शपथ ली, लेकिन जनता की सुध नहीं ली” – खड़गे

सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि

“नीतीश कुमार ने नौ बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, लेकिन उन्होंने जनता की कभी सुध नहीं ली।”

उन्होंने आरोप लगाया कि 20 साल के शासन में नीतीश कुमार न तो पलायन रोक पाए और न ही गरीबी खत्म कर पाए।
खड़गे ने कहा कि बिहार के लाखों लोग आज भी रोजगार के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं, और युवाओं को नौकरी नहीं मिली

“अगर 20 साल में नीतीश कुमार ये सब नहीं कर पाए, तो अब उन्हें सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है,”
उन्होंने कहा।

“नरेंद्र मोदी जैसी भाषा किसी प्रधानमंत्री ने नहीं बोली” – मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषा शैली पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि

“नरेंद्र मोदी जैसी भाषा बोलते हैं, वैसी भाषा का इस्तेमाल आज तक किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया। चाहे नेहरू हों, शास्त्री हों या इंदिरा गांधी — उन्होंने कभी ऐसी भाषा नहीं बोली।”

खड़गे ने आगे कहा कि आज के दौर में झूठ का मेला लगा है और सच अकेला पड़ गया है।

“जो भी सवाल पूछता है, उसे देशद्रोही करार दे दिया जाता है। बीजेपी के राज में सवाल पूछना गुनाह बन गया है,”
उन्होंने कहा।कांग्रेस ने नीतीश और मोदी पर साधा दोहरा निशाना

खड़गे ने नीतीश कुमार को “वादा करने वाला लेकिन काम न करने वाला मुख्यमंत्री” बताया, वहीं प्रधानमंत्री मोदी पर “झूठे वादों से जनता को गुमराह करने” का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार महागठबंधन को भारी समर्थन मिलेगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading