मिथिलांचल, दरभंगा सेवा शिविर में पहुँच कटोरिया विधायक डॉ निक्की हैंम्ब्रम ने की कांवरियों की सेवा

अधिक वर्षा के बावजूद भी मिथिलांचल, दरभंगा सेवा शिविर में पहुँच कर बोल बम के बीच बिस्कुट पानी वितरण की – भाजपा राष्ट्रीय मंत्री सह कटोरिया विधायक डॉ निक्की हैंम्ब्रम

आज मिथिलांचल दरभंगा सेवा शिविर में कावरिया के बीच पहुंचकर राष्ट्रीय मंत्री सह कटोरिया विधायक डॉ निक्की हैंम्ब्रम एवं भागलपुर कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन जितेंद्र सिंह एवं प्रमुख संघ अध्यक्ष रवीश कुमार ने फल वितरण एवं बिस्कुट,जूस,बिसलरी पानी बितरण किया। मन्नू चौधरी के सदस्यों के द्वारा एवं भाजपा नेता रणजीत यादव के सभी अतिथियों का अंग वस्त्र देकर एवं पाग पहानाकर स्वागत किया गया।

भाजपा राष्ट्रीय मंत्री सह कटोरिया विधायक डॉ निक्की हैंम्ब्रम ने कहा – मिथिलांचल के लोगों का यह सेवा भाव देखकर मेरा मन प्रफुल्लित हो उठा, भोले बाबा का कृपा आप सभी पर टीम मन्नू के सदस्यों पर बना रहे आप सभी इसी प्रकार बोल बम के सेवा में तत्पर रहे, मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ, यहां पर पहुंच कर बोल बम के बीच बातचीत कर रास्ते की समस्याओं को भी सुना एवं बोल बम के बीच फल एवं पानी भी वितरण किया !शिविर में भोजन ठंडा पानी नींबू चाय मसाज, जूस, बिस्कुट, फुट मसाज, मेडिकल सामग्री उपलब्ध पाया गया।

जितेंद्र सिंह ने कहा मिथिला के मनु चौधरी ने सेवा सिविर लगाकर बहुत ही बड़ा पुण्य का कार्य किया है, मैं भोलेनाथ से प्रार्थना करूंगा आपकी हर साल बड़ा शिविर लगाकर बोल बम की सेवा में हर समय तत्पर रहे।

IMG 20240802 WA0008 jpg

जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष रवीश कुमार ने कहा यहां जो स्वच्छताका वातावरण,यहां के जो सेवादार हैं उनके द्वारा बोल बम को फुट मसाज और मालिस और दवाई निशुल्क दिया जा रहा है बहुत ही अच्छा कार्य, मेरी शुभकामनाएं।

शिविर में सेवा दे रहे भाजपा नेता रंजीत यादव,कौशल कुमार मिश्रा, संजीव कुमार चौधरी,मनीष कुमार चौधरी,कुलानंद सिंह,साधु यादव राजकुमार कुशवाहा,रस झा, भोला कुमार यादव विपिन राय गोलू कुमार चौधरी, उमेश प्रसाद एवं अन्य सेवा दल उपस्थित थे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

     संकष्टी गणेश चतुर्थी और झंडा दिवस आज, जानें तिथि, नक्षत्र, योग, राहुकाल और ग्रहों की स्थिति
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 7, 2025

    Continue reading
    आज का राशिफल 7 दिसंबर 2025: संकष्टी चतुर्थी, पुनर्वसु नक्षत्र और ग्रह गोचर बनाएंगे दिन खास, जानें सभी 12 राशियों का पूरा भविष्यफल
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 7, 2025

    Continue reading