पटना, 24 अगस्त 2025:दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमला नदी में नहाने के दौरान 4 बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और शोकाकुल परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
सरकार की ओर से राहत उपायों की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि मृतक बच्चियों के परिजनों को अविलंब 4-4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराया जाए।


