15 नए सदस्यों का किया गया स्वागत, संगठन की मजबूती पर जोर
भागलपुर।बिहार ग्रामीण बैंक एम्पलाइज एंड ऑफिसर्स फेडरेशन की संयुक्त बैठक रविवार को भागलपुर शहर के एक स्थानीय होटल में आयोजित की गई। बैठक में बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
इस मौके पर फेडरेशन के महासचिव मो. नदीम अख्तर और अध्यक्ष ब्रह्मेश्वर कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत संबोधन के साथ हुई।
बैठक में 25 सेवानिवृत्त सदस्यों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्षों तक बैंक सेवा में अपना योगदान दिया। वहीं 15 नए सदस्यों का स्वागत कर फेडरेशन परिवार में शामिल किया गया।
महासचिव मो. नदीम अख्तर ने अपने संबोधन में संगठन के उद्देश्यों, कर्मचारियों की एकजुटता और बैंकिंग क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा,
“हमारा लक्ष्य है कि ग्रामीण बैंकिंग व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाए तथा कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जाए।”
फेडरेशन के क्षेत्रीय सचिव कुनाल कुमार और केंद्रीय कमिटी के सहायक महासचिव ने भी संगठन की एकता और मजबूती पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भागलपुर इकाई हमेशा संगठन की रीढ़ रही है और भविष्य में भी इसी तरह सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि बैठक में लगभग 150 सदस्य शामिल हुए, जिन्होंने संगठन के कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाने के सुझाव साझा किए।
कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया, वहीं नए सदस्यों को संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया गया।


