बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। रविवार देर शाम एनडीए ने अपने सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान कर दिया। इस बार भाजपा और जदयू को बराबर-बराबर 101-101 सीटें मिली हैं। वहीं, लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें, रालोमो और हम पार्टी को 6-6 सीटें दी गई हैं।
दिल्ली से पटना लौटने के बाद मीडिया ने जब हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी से इस बारे में पूछा कि चिराग पासवान को आपसे ज्यादा सीटें मिली हैं, तो उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह संतुष्ट हैं। मांझी ने कहा, “पार्लियामेंट में हमें एक सीट मिली थी, तब भी हम नाराज नहीं थे। अब 6 सीटों पर बात हुई है, यह आलाकमान का निर्णय है और हम उसे स्वीकार करते हैं।”
मांझी ने आगे कहा कि किसी भी प्रकार का कोई असंतोष या शिकायत नहीं है। हम पूरी तरह खुश हैं। बताया जा रहा है कि मांझी 15 सीटों की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें 6 सीटें ही दी गईं।
इस बार एनडीए ने सीट बंटवारे की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं की, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर की। चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पोस्ट कर यह जानकारी दी।
एनडीए के नेताओं ने कहा कि गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और बिहार में एनडीए की जीत सुनिश्चित है। अब गठबंधन की ओर से उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी की जाएगी।



