जेडीयू ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, नीतीश कुमार सबसे आगे

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपनी स्टार प्रचारकों की फौज मैदान में उतार दी है।पार्टी ने शुक्रवार को 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर और उमेश कुशवाहा जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।


नीतीश कुमार देंगे एनडीए को बढ़त

स्टार प्रचारकों की सूची में सबसे पहला नाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है।वह एक बार फिर बिहार के मतदाताओं को एनडीए के पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश करेंगे।जेडीयू का लक्ष्य है कि एनडीए गठबंधन की सभी सीटों पर प्रचार की रफ्तार तेज की जाए और मतदाताओं तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाई जाएं।


पूरी ताकत से उतरी जेडीयू

जेडीयू ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद अब प्रचार अभियान को नई रफ्तार देने का फैसला किया है।पार्टी के स्टार प्रचारक बिहार की सभी 243 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई जिलों में जनसभाएं और रोड शो करेंगे, जबकि अन्य नेता अपने-अपने प्रभाव क्षेत्रों में मतदाताओं से सीधा संपर्क साधेंगे।


एनडीए में जोश और एकजुटता का संदेश

जेडीयू ने अपनी इस सूची के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है किएनडीए गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और चुनाव जीतने के लिए प्रतिबद्ध है।पार्टी सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार स्वयं चुनाव प्रचार की रणनीति पर नजर रख रहे हैं और हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं।


NewsDeatils24ca10b9854244258379eb5cfab318a4317

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

Continue reading