JDU ने खोली तेजस्वी यादव के ‘EBC प्रेम’ की पोल, कहा – RJD में कहां हैं अति पिछड़े? सभी पद परिवार के पास!

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है। इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ‘अति पिछड़ा जगाओ’ रैली के बाद अब जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। JDU ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव का अति पिछड़ा प्रेम सिर्फ दिखावा है और RJD में अति पिछड़ा वर्ग के लिए कोई जगह नहीं है।

तेजस्वी की रैली और दावा

तेजस्वी यादव ने 3 मई को पटना में आयोजित ‘अति पिछड़ा जगाओ’ रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि आने वाली सरकार अति पिछड़ों को मान-सम्मान देगी। उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे अधिक गरीबी, बेरोजगारी और पलायन अति पिछड़ा समाज झेल रहा है। साथ ही मौजूदा एनडीए सरकार पर भ्रष्टाचार और कुप्रशासन के आरोप भी लगाए।

JDU ने कसा तंज – RJD में अति पिछड़ा है कहां?

तेजस्वी के इन दावों पर पलटवार करते हुए JDU ने सवाल उठाया कि जब RJD में ही अति पिछड़ा वर्ग को कोई सम्मानजनक स्थान नहीं मिला, तो सरकार में कैसे मिलेगा? जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने तंज कसते हुए कहा:

“आज ज्ञात हुआ कि RJD में सभी शीर्ष पदों पर अति पिछड़ा वर्ग के नेता हैं? देखिए…

  • राष्ट्रीय अध्यक्ष – लालू प्रसाद यादव
  • लोकसभा में नेता – अभय कुशवाहा
  • राज्यसभा में नेता – प्रेमचंद गुप्ता
  • बिहार विधानसभा में नेता – तेजस्वी यादव
  • विधान परिषद में नेता – राबड़ी देवी”

अरविंद निषाद ने कहा कि इन सभी पदों पर या तो एक ही परिवार का कब्जा है या फिर गैर-अति पिछड़ा नेताओं की नियुक्ति की गई है। उन्होंने सवाल किया कि क्या RJD में अति पिछड़ा समाज के नेता काबिल नहीं हैं?

JDU ने जनता को किया सतर्क

जेडीयू ने कहा कि तेजस्वी यादव की ‘EBC प्रेम’ की बातें महज चुनावी छलावा हैं और जनता को ऐसे खोखले वादों से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में JDU ने ही अति पिछड़ा समाज को असल मायनों में राजनीतिक प्रतिनिधित्व दिया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *