जन सुराज पार्टी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, प्रशांत किशोर सबसे आगे

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अब जन सुराज पार्टी ने भी अपनी तैयारियों को तेज़ कर दिया है। बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी के बाद अब प्रशांत किशोर की पार्टी ने भी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।

जारी की गई इस सूची में कुल 20 नेताओं के नाम शामिल हैं, जो राज्यभर में पार्टी के 234 उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं से वोट की अपील करेंगे।


प्रशांत किशोर लिस्ट में सबसे आगे

जन सुराज पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में सबसे पहला नाम प्रशांत किशोर (PK) का है। वे पार्टी के प्रमुख चेहरा हैं और चुनावी रणनीति से लेकर जनसभाओं तक, हर स्तर पर सक्रिय रहेंगे।

सूची में दूसरा नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह का है।
इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार बिहारी, आरसीपी सिंह, सीताराम यादव, और पवन वर्मा भी स्टार प्रचारकों की टीम में शामिल किए गए हैं।


राज्यभर में होगी प्रचार रैलियों की शुरुआत

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, स्टार प्रचारक टीम जल्द ही प्रदेश के सभी 38 जिलों में प्रचार अभियानों की शुरुआत करेगी। प्रशांत किशोर खुद कई जिलों में रैलियों को संबोधित करेंगे और “साफ राजनीति और नई सोच वाले बिहार” के नारे को जनता के बीच पहुंचाएंगे।


जन सुराज का फोकस — साफ छवि और नई राजनीति

जन सुराज पार्टी इस चुनाव में स्वच्छ छवि, शिक्षा, रोजगार और सुशासन के मुद्दों पर जनता से समर्थन मांग रही है। पार्टी का दावा है कि वह जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर बिहार को एक नई दिशा देना चाहती है।


NewsDeatils3265a5d0276e463db9cdf7ab8dedaa13318

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

Continue reading