सीतामढ़ी में समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का गहन निरीक्षण

सचिव बन्दना प्रेयषी ने बुनियाद केंद्र, बाल संरक्षण संस्थानों व आंगनबाड़ी केंद्रों का किया दौरा

समीक्षा बैठक में सेवा गुणवत्ता सुधार, पेंशन वितरण और पोषण ट्रैकर जैसे बिंदुओं पर दिए सख्त निर्देश

सीतामढ़ी | समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार की सचिव बन्दना प्रेयषी, भा.प्र.से. ने सीतामढ़ी जिले में विभागीय योजनाओं का गहन निरीक्षण एवं व्यापक समीक्षा की। दौरे में उन्होंने बुनियाद केंद्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, समेकित बाल विकास सेवाएं, और बाल संरक्षण संस्थानों की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन किया और ज़रूरी दिशा-निर्देश जारी किए।


बुनियाद केंद्र में लाभार्थियों से संवाद, सेवाओं की सराहना

निरीक्षण की शुरुआत सदर डुमरा प्रखंड के बुनियाद केंद्र से हुई, जहां सचिव ने फिजियोथेरेपी, ऑडियोमेट्री, ऑप्थैल्मिक यूनिट, काउंसलिंग यूनिट और UDID कार्ड शिविर की समीक्षा की।
उन्होंने Cerebral Palsy से पीड़ित बच्चों व उनके परिजनों से संवाद कर केंद्र की सेवाओं पर संतोष जताया।

प्रमुख निर्देश:

  • बुनियाद केंद्र को समेकित सेवा प्रदाय केंद्र के रूप में विकसित किया जाए
  • सभी पात्र लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से जोड़ा जाए
  • मुख्यमंत्री निःशक्तता विवाह प्रोत्साहन योजना, कृत्रिम अंग वितरणमोटर ट्राइसाइकिल योजना का क्रियान्वयन तेज़ हो
  • UDID कार्ड प्रक्रिया में तेजी लाकर लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन किया जाए

बाल संरक्षण संस्थानों में सेवाओं का आकलन

सचिव ने विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान एवं बाल गृह (बालक) का निरीक्षण किया। बच्चों की देखभाल, पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए सभी कर्मियों को पहचान पत्र देने और संवेदनशील कार्य व्यवहार अपनाने के निर्देश दिए।


समीक्षा बैठक में व्यापक निर्देश

जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में विभिन्न पदाधिकारी जैसे ADSS, ADCP, CWC, DPM, बुनियाद केंद्र से प्रतिनिधि मौजूद रहे।
सचिव ने निम्नलिखित निर्देश दिए:

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की मृत्यु से संबंधित SOP तैयार हो
  • SSPMIS पोर्टल पर वैवाहिक स्थिति अपडेट की जाए
  • UDID कार्ड वितरण हेतु सिविल सर्जन से समन्वय बेहतर हो
  • सभी बुनियाद केंद्रों पर ऑनलाइन आवेदन सुविधा, कंप्यूटर सेट व ऑपरेटर की व्यवस्था हो
  • POCSO पीड़ितों को समयबद्ध मुआवजा दिलाने के लिए ADCP को सक्रिय करें
  • DWO और DCPO के बीच नियमित समन्वय बैठक हो

आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण, सेवाओं पर जोर

सचिव ने नानपुर प्रखंड अंतर्गत कोईली पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर 11 केंद्रों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की।
बैठक में DPO, CDPO, महिला पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

प्रमुख निर्देश:

  • महिला पर्यवेक्षिकाएं प्रत्येक माह गुणवत्ता आधारित निरीक्षण सुनिश्चित करें
  • लापरवाही पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी
  • पोषण ट्रैकर, VHSND, FRS, THR की प्रक्रियाओं को और सशक्त किया जाए
  • जिन भूखंडों की NOC मिल चुकी है, वहां जल्द भवन निर्माण प्रारंभ हो

जिला कार्यालय का दौरा और संकल्प

सचिव ने जिला कार्यक्रम कार्यालय, सीतामढ़ी का निरीक्षण कर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने दोहराया कि—

हर वृद्ध, दिव्यांग, महिला और बच्चा – सभी को उनका अधिकार समय पर मिले – यही समाज कल्याण विभाग की प्रतिबद्धता है।
— बन्दना प्रेयषी, सचिव, समाज कल्याण विभाग


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *