पटना में आज INDIA गठबंधन का मार्च, मतदाता अधिकार यात्रा का होगा समापन

पटना। बिहार में मतदाता सूची सत्यापन को लेकर चल रहे विवाद के बीच INDIA गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का आज पटना में समापन होगा। इस मौके पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।

गांधी से अंबेडकर तक मार्च

कार्यक्रम के तहत आज सुबह 10:50 बजे गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से मार्च की शुरुआत होगी। वहां नेताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद डाकबंगला चौराहा होते हुए मार्च हाईकोर्ट स्थित अंबेडकर प्रतिमा तक जाएगा और बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि के साथ समाप्त होगा। हालांकि, प्रशासन ने मार्च की अनुमति सिर्फ डाकबंगला चौराहा तक ही दी है।

12:15 बजे पहुंचेगा अंबेडकर पार्क

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, मार्च एसपी वर्मा रोड, डाकबंगला चौराहा होते हुए दोपहर 12:15 बजे नेहरू पथ स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचेगा। यहां सभी प्रमुख नेता सभा को संबोधित करेंगे। यह सभा करीब ढाई बजे तक चलेगी।

कौन-कौन होंगे शामिल

इस मार्च में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में शामिल हैं:

  • कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष)
  • तेजस्वी यादव (बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष)
  • भाकपा महासचिव डी. राजा
  • माकपा महासचिव एम.ए. बेबी
  • भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य
  • वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी
  • झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
  • पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (मप्र), अशोक गहलोत (राजस्थान)
  • सपा सांसद डिंपल यादव
  • टीएमसी सांसद यूसुफ पठान
  • एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले
  • शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत

इसके अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के कई मंत्री भी पटना पहुंच चुके हैं।

राहुल गांधी सुबह 9 बजे पहुंचेंगे पटना

जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी सोमवार सुबह 9 बजे पटना पहुंचेंगे और सीधे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का समापन: बुलडोजर राजनीति, विपक्षी वॉकआउट और तेजस्वी की अनुपस्थिति रही केंद्र में

    Share बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर को पांच दिनों की बैठकों के बाद समाप्त हो गया। सत्र के दौरान सत्ता और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर जोरदार…

    पटना हाईकोर्ट की जज गुन्नू अनुपमा चक्रवर्ती मधुबनी पहुंचीं, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ मिथिला परंपरा में हुआ स्वागत

    Share पटना हाईकोर्ट की जज गुन्नू अनुपमा चक्रवर्ती दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को मधुबनी पहुंचीं। कोर्ट परिसर पहुंचने पर उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। साथ…