IND Vs AUS: टीम इंडिया लेगी 20 साल पुराना बदला; ICC नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया से रहना होगा सावधान!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप में 8 साल बाद दोनों टीमें नॉकआउट में भिड़ेंगी। जबकि साल 2023 में दूसरा ऐसा मौका है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत आईसीसी नॉकआउट में होने जा रही है, खास बात यह है कि दोनों फाइनल मुकाबले हैं। इससे पहले इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। अब टीम इंडिया के पास मौका है बदला पूरा करने का।

20 साल पहले फाइनल में मिली थी हार

टीम इंडिया को फाइनल में 20 साल पहले ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को हार मिली थी। अब भारत के पास मौका है उस हार का बदला लेने का। उस वर्ल्ड कप में अंत तक ऑस्ट्रेलिया अजेय रहा था। इस बार टीम इंडिया अजेय है और उसके पास तीसरी बार चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है। ऑस्ट्रेलिया की नजरें छठे विश्व कप टाइटल पर हैं। जबकि भारत तीसरी बार विश्व कप का खिताब जीतने उतरेगा।

ICC नॉकआउट में कब-कब हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत?

  • ICC नॉकआउट चैंपियंस ट्रॉफी 2000- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया
  • 2003 वर्ल्ड कप फाइनल- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हराया
  • 2007 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 15 रन से हराया
  • 2011 वर्ल्ड कप क्वार्टरफाइनल- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
  • 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रनों से हराया
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराया

अहमदाबाद में भारत का पलड़ा भारी

अहमदाबाद में दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैदान के रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया का यहां कंगारू टीम के खिलाफ पलड़ा भारी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर कुल 6 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से चार में उसे जीत मिली है। जबकि टीम इंडिया ने इस मैदान पर कुल 19 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें से 11 में उसे जीत मिली है और 8 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी यहां दो बार मात दी है। टीम इंडिया ने सबसे पहले वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर साल 1986 में हराया था फिर उसके बाद साल 2011 में भी इस मैदान पर टीम इंडिया ने कंगारू टीम के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

    Continue reading
    भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *