भागलपुर। शहर में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार झमाझम बारिश ने दुर्गा पूजा मेले की रौनक फीकी कर दी है। हर साल इस समय मेले में भारी भीड़ उमड़ती है, लेकिन इस बार मौसम ने दुकानदारों और श्रद्धालुओं दोनों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
मेला परिसर में लगी चाट-पकौड़े, मिठाई, खिलौने और झूले की दुकानें ग्राहकों के इंतजार में सूनी पड़ी हैं। दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर दुकानें खोली थीं और उन्हें उम्मीद थी कि दुर्गा पूजा मेला उनके सालभर की कमाई का बड़ा जरिया बनेगा, लेकिन लगातार बारिश के कारण भीड़ नहीं आई।
इक्का-दुक्का लोग छाता लिए मेला घूमने जरूर पहुंचे, लेकिन उनकी संख्या बेहद कम रही। दुकानदारों का कहना है कि अगर मौसम ने इसी तरह साथ नहीं दिया तो उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
स्थानीय लोगों ने भी कहा कि नवरात्रि के अवसर पर उत्साह और श्रद्धा की जगह इस बार मेले में मायूसी अधिक नजर आ रही है। वहीं, प्रशासन ने बारिश के चलते सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के अतिरिक्त इंतजाम किए, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से पूजा-अर्चना कर सकें।
दुर्गा पूजा मेला पर बारिश का असर साफ नजर आ रहा है और दुकानदारों की मुस्कान चिंता में बदल गई है।


